ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : योग दिवस के बैनर से नाम गायब होने से राज्यसभा सांसद साधना सिंह खफा, बोलीं, नहीं चलेगी अफसरों की मनमानी

बैनर में तीनों विधायकों की दिखी फोटो, दो राज्यसभा सांसद रहीं गायब अधिकारियों ने राज्यसभा सांसद को नहीं दिया निमंत्रण, डीएम से लेंगी जवाब यूनानी चिकित्सा प्रभारी अधिकारी बोले, बैनर बनवाते समय हो गई चूक

चंदौली, राज्यसभा सांसद साधना सिंह, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
  • बैनर में तीनों विधायकों की दिखी फोटो, दो राज्यसभा सांसद रहीं गायब अधिकारियों ने राज्यसभा सांसद को नहीं दिया निमंत्रण, डीएम से लेंगी जवाब यूनानी चिकित्सा प्रभारी अधिकारी बोले, बैनर बनवाते समय हो गई चूक
  • बैनर में तीनों विधायकों की दिखी फोटो, दो राज्यसभा सांसद रहीं गायब
  • अधिकारियों ने राज्यसभा सांसद को नहीं दिया निमंत्रण, डीएम से लेंगी जवाब
  • यूनानी चिकित्सा प्रभारी अधिकारी बोले, बैनर बनवाते समय हो गई चूक

चंदौली। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आयोजित योग शिविर के बैनर पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह का नाम गायब था। यह देख आयोजन में पहुंची राज्यसभा सांसद अधिकारियों पर खफा हो गईं। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया। वहीं जिलाधिकारी से इसका जवाब लेने की बात कही।

जिले में दो राज्यसभा सांसद हैं दर्शना सिंह और साधना सिंह। दोनों सत्तापक्ष से हैं। इसके बावजूद योग दिवस के कार्यक्रम में जिला प्रशासन उन्हें भूल गया। यहां तक कि साधना सिंह को आयोजन का निमंत्रण तक नहीं दिया गया। वे खुद से कार्यक्रम स्थल पर योग करने पहुंची तो बैनर से नाम व फोटो गायब देख नाराज हो गईं, जबकि जिले के तीनों भाजपा विधायकों की फोटो बैनर पर थी। साधना सिंह ने कहा कि यह बैनर कौन बनवाया है, किसके द्वारा बैनर लगवाया गया है, इसकी खबर मैं जिलाधिकारी से लूंगी। अफसरों की ऐसी मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी। कहा कि हमें इस शिविर का निमंत्रण भी नहीं भेजा गया था, उसके बाद भी मोदी जी और योगी जी पहल को साकार करने तथा योग को जन-जन तक ले जाने की पहल को आगे बढ़ाने के लिए खुद कार्यक्रम में सम्मिलित हो आई। राज्यसभा सांसद की नाराजगी व तेवर को देखकर प्रभारी मंत्री ने मामले को संभालने की कोशिश की। उनके कहने पर राज्यसभा सांसद कार्यक्रम स्थल रवाना हो गयीं। यूनानी चिकित्सा प्रभारी अधिकारी सरोज शंकर राम ने बताया कि बैनर बनाते समय यह चूक हो गई है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!