fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नितिन गड़करी से मिलीं राज्यसभा सांसद साधना सिंह, कल्वर्ट निर्माण और मुआवजे की उठाई मांग

चंदौली। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने चंदौली से कोलकाता तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे योजना की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री गडकरी को चंदौली एवं वाराणसीवासियों की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

 

राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना न केवल पूर्वी भारत की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी। उन्होंने चंदौली क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान संभावित जलनिकासी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए चुरमुली से बरहुली गांव के बीच लगभग 40 कल्वर्ट निर्माण की आवश्यकता जताई।

साधना सिंह ने ग्रामीण इलाकों में सर्विस रोड निर्माण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों से न केवल स्थानीय आवागमन सरल होगा, बल्कि कृषि और व्यापारिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा, जिससे गांवों की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी। मुलाकात के दौरान सांसद ने भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवज़ा दिए जाने की आवश्यकता भी मंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और समयबद्ध मुआवज़ा वितरण से स्थानीय लोगों का भरोसा बना रहेगा और परियोजना को गति मिलेगी।

 

उन्होंने ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करने में इस परियोजना की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और गडकरी के नेतृत्व की सराहना की। सांसद ने कहा कि श्री गडकरी की दूरदर्शिता और त्वरित निर्णय क्षमता के चलते ही देश में आधुनिक और विश्वस्तरीय सड़क नेटवर्क का निर्माण संभव हो रहा है।

Back to top button