
चंदौली। मुगलसराय के काली महाल क्षेत्र में शराब की दुकानों के खुलने का विरोध तेज हो गया है। पिछले पांच दिनों से महिलाएं सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही हैं। चतुर्भुजपुरम मार्ग और शाहकुटी मार्ग पर महिलाएं तपती धूप में धरने पर बैठी हैं, जिससे प्रशासन भी असमंजस में पड़ गया है।
क्षेत्र में दो स्थानों पर शराब की दुकानें खोले जाने की योजना का विरोध किया जा रहा है। पहली दुकान काली महाल शाहकुटी मार्ग पर है, जहां शराब और बियर की कंपोजिट दुकान खोले जाने का विरोध हो रहा है। दूसरी ओर, इसी मार्ग पर देशी शराब की दुकान खोले जाने का भी कड़ा विरोध किया जा रहा है।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा और शराब पीने वालों का जमावड़ा लग जाएगा। इससे महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। महिलाओं ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी हालत में अपने क्षेत्र में शराब की दुकानें खुलने नहीं देंगी। प्रशासन महिलाओं को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन प्रदर्शनकारी अपने फैसले पर अडिग हैं और दुकानें बंद कराने की मांग पर डटी हुई हैं।