
Chandauli News: मुगलसराय के दुल्हीपुर स्थित SKY रूम्स कैफे में कथित अवैध गतिविधियों के आरोपों और ग्रामीणों के हंगामे के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। रविवार को सीओ और तहलीलदार ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। जांच में यह सामने आया है कि रेस्टोरेंट की अनुमति लेकर अवैध तरीके से इसे होटल के रूप में संचालित किया जा रहा था। इस मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेर में आ गई है।
इस दौरान अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन, अनुमति पत्र, जीएसटी और फायर सेफ्टी से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की। एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट आते ही संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट की अनुमति लेकर होटल या लॉज संचालन करना नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
ये है पूरा मामला
दुलहीपुर स्थित SKY रूम्स कैफे में संदिग्ध गतिविधियों और लड़के-लड़कियों के आने-जाने की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि कैफे में प्रतिदिन नई-नई लड़कियां लाई जाती हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी महाबलपुर गांव के लोगों ने पुलिस से इस संदिग्ध होटल के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।