ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पीआरडी जवान को मारपीटकर वाहन से उतारा, पशुओं को लेकर हो गए थे फरार, पुलिस ने छह तस्करों को पकड़ा, एसपी पुलिस टीम को देंगे 20 हजार इनाम

चंदौली। बलुआ पुलिस ने बलुआ थाना के सराय गांव के समीप छह शातिर पशु तस्करों को पकड़ा। पशु तस्कर पिछले दिनों पकड़े गए पशुओं को गोशाला ले जाते समय पीआरडी जवान को मारपीटकर वाहन से उतार दिया था। इसके बाद वाहन लेकर फरार हो गए थे। जवान का मोबाइल भी छीन लिया था। पुलिस तभी से उनकी तलाश कर रही थी। रविवार की भोर में पुलिस और स्वाट टीम ने तस्करों को गिऱफ्तार कर लिया। एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी दी। उन्होंने पुलिस टीम को 20 हजार इनाम देने की घोषणा की।

 

14 अगस्त को बलुआ पुलिस ने 9 राशि गोवंश व दो वाहन बरामद किया था। पुलिस ने अखिलेश यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी चिटको थाना चन्दवक जनपद जौनपुर और दिवाकर कनौजिया पुत्र बाबूनाथ कनौजिया निवासी सिटकी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को टेढ़ी पुलिया ग्राम सराय से गिरफ्तार किया था। पशुओं को पुलिस की ओर से पपौरा गृह आश्रम (पशु/गौ) भेजा गया। किसी वाहन की व्यवस्था न होने पर बरामद वाहन से पशुओं को भेजा गया था। बलुआ थाने के पीआरडी जवान प्यारे लाल के साथ तीन राशि गोवंश को गोशाला मे दाखिल करने हेतु भेजा गया। रास्ते में मथेला पुल के सामने 9-10 अज्ञात लोगों ने एक दो पहिया वाहन व एक चार पहिया वाहन से आए। पीआरडी जवान व गोशाला कर्मियों के साथ मारपीट की। इसके बाद वाहन और गोवंश लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अजीत कुमार पुत्र स्व. बनारसी राम निवासी अमौली थाना चौबेपुर, अभिषेक यादव उर्फ गोलू पुत्र जयनरायण यादव निवासी पिछवारी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, हर्ष यादव उर्फ गोलू पुत्र बब्बू यादव निवासी जाल्हूपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, शिवकुमार गुप्ता पुत्र जयनाथ गुप्ता निवासी कमौली थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, कवि शंकर उर्फ बाबू पुत्र महेश प्रसाद यादव निवासी शंकरपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी और  विशाल उर्फ अलगू पुत्र दिनेश यादव निवासी शंकरपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को लूटी गयी पिकअप और घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर, गो तस्करी में पासर के रूप में प्रयुक्त की जा रही स्कार्पियो के साथ पकड़ा। ।

 

जानिये कैसे घटना को दिया अंजाम

तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अजीत कुमार के वाहन पर ग्राम मुस्तफाबाद पिछवारी थाना चौबेपुर के अभिषेक यादव उर्फ गोलू पुत्र जयनरायण यादव ने अपने यहां से 6 गोवंश व एक अन्य पिकअप पर 3 राशि गोवंश वध के लिए बिहार ले जाने की बात कही। गायों को पास कराने के लिए पासर ने अजीत कुमार से प्रति गाय 6500 रुपये पास कराने का अभिषेक यादव व अन्य पासर पैसा लेकर वाहन संख्या UP65PT3472 पर गोवंश लादकर अभिषेक यादव गोवंश लदे वाहन को बिहार ले जानें हेतु पास करा रहा था। गोवंशों को मय पिकअप वाहन के थाना बलुआ पुलिस द्वारा पकड़  लिया गया था। अभिषेक यादव अपने स्कार्पियों वाहन से मौके से निकलने में सफल रहा। थाना बलुआ में स्थित पपौरा गोशाला में गो वंश ले जाने की बात की जानकारी होने पर अभिषेक यादव व एक अन्य पासर नें रास्ते में ही वाहन को लूटनें की योजना सकलडीहा चौराहे पर बनाई। बनाई गई योजना में विशाल यादव, कविशंकर, रामजगी यादव, हर्ष यादव उर्फ गोलू, आयुष यादव उर्फ रवि यादव, अनिल यादव निवासी ताराजीवनपुर, शिवकुमार गुप्ता पुत्र जयनाथ गुप्ता निवासी कमौली थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, अभिषेक यादव उर्फ गोलू पुत्र जयनरायण यादव निवासी ग्राम मुस्तफाबाद पिछवारी थाना चौबेपुर गाजीपुर व वाहन स्वामी अजीत कुमार पुत्र बनारसी राम निवासी अमौली थाना चौबेपुर वाराणसी सम्मलित रहे। विशाल यादव बाइक से कविशंकर उर्फ बाबू यादव व रामजगी उर्फ जग्गू यादव को अपने साथ लेकर चहनिया चौराहे पर रेकी करने व उक्त वाहन का पीछा करने के लिए खड़ा था, जबकि शेष अन्य शिवकुमार गुप्ता पुत्र जयनाथ गुप्ता निवासी ग्राम कमौली थाना चौबेपुर जनपद गाजीपुर की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी वाहन स0 UP65EN2526 से सकलडीहा रोड पर पिकअप वाहन का इंतजार करने लगे। चहनियां चौराहे से विशाल यादव ने अभिषेक यादव को चहनियां से पिकअप को पपौरा की तरफ निकलनें की सूचना देने पर तथा पीछा करते रहने की बात बताने पर डिजायर पर सवार अन्य अभियुक्तगण वाहन को मथेला पुल पर रोक लिए तथा उसमें बैठे 3 गोशाला कर्मचारी व एक पीआरडी के जवान को बलपूर्वक वाहन से उतार दिए व पीआरडी का मोबाईल छीन लिये तथा आयुष उर्फ रवि यादव उपरोक्त पिकप पर बैठकर पिकप को सकलडीहा की तरफ लेकर भाग गया। शेष अभियुक्तगण मथेला पुल से मथेला-भूपौली नहर से लोलपुर जाने वाले रास्ते से होते बलुआ पुल पार करके अपने घर की तरफ चले आए। थोडी देर मे रवि यादव भी पुलिस के पकडे जाने के भय से गोवशों को रस्सी काटकर नीचे उतार दिया तथा पपौरा बाजार से गाडी घूमाकर भूपौली -मथेला नहर से लोलपुर जाने वाले रास्ते से होते बलुआ पुल पार करके लूटी गई पिकअप वाहन ले जाकर सन्दहा मण्डी मे खडी कर दिए। वहां से वाहन स्वामी अजीत कुमार अपने पिकअप वाहन संख्या UP65PT3472 को लेकर इटावा चला गया था। लेकिन इटावा में भी ज्यादा दिन तक कहीं पिकप रखने हेतु सुरक्षित जगह नहीं मिल रही थी, तो अपने पिकअप वाहन को अपने ससुराल छपरा बिहार में ही रखकर वहीं चलवाने के लिए ले जाना चाहता था। पुलिस से लूटी हुई वाहन होनें के कारण पुलिस से बचकर अकेला गाडी पास कराकर ले जाना सम्भव नहीं होने के कारण पासर अभिषेक यादव उर्फ गोलू व अन्य सक्रिय पासर से बात कर रविवार की सुबह 4 बजे पासर व उसकी टीम के साथ  भोर का समय देखकर छपरा बिहार जानें हेतु निकले थे कि पुलिस ने बलुआ तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!