ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: धपरी गांव में जमीन से निकले शिवलिंग पर गरमाई सियासत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह बोले मंदिर निर्माण में किसी के एहसान की जरूरत नहीं

 

चंदौली।  नियामताबाद ब्लॉक के धपरी गांव में जमीन की खुदाई के दौरान शिवलिंग निकलने के बाद सियासत गर्म गई है। सोमवार को पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शिवलिंग के स्थान और जमीन की जांच कराई जाए और यह पता लगाया जाए कि पूर्व में वहां कोई शिवालय रहा था या नहीं।

राणा प्रताप सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण होना चाहिए और इसमें किसी के “एहसान” की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत उस जगह मदरसा बनाकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी।

इससे पहले एसडीएम अनुपम मिश्रा ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन का चिन्हांकन किया और तत्काल प्रभाव से किसी भी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी।

एक दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल भी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने कहा था कि जिस व्यक्ति की जमीन है, वह एक बिस्वा जमीन मंदिर निर्माण के लिए देने को तैयार है। यह जमीन गैर हिंदू व्यक्ति की है। जिसे वह अपना नंबर बता रहे हैं। इसी जमीन पर निर्माण के दौरान जमीन से शिवलिंग निकला।

Back to top button
error: Content is protected !!