क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: अलीनगर में युवक की सिर कूंचकर की गई हत्या के मामले में खुलासे के करीब पुलिस, पैसों के विवाद में हुई हत्या, दोस्त पर शक

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में मजदूर राजकुमार भारती की सिर कूंचकर की गई हत्या के मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंचती नजर आ रही है। संदिग्धों से पूछताछ जारी है और पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे पैसों के लेन-देन का विवाद सामने आ रहा है, जिसमें मृतक के ही एक दोस्त पर शक जताया जा रहा है।

11 नवंबर को जाफरपुरवा चौकी अंतर्गत परोरवा गांव में राजकुमार भारती का शव गांव के बाहर गिरधारी चौहान के करकटनुमा कमरे में रक्तरंजित अवस्था में मिला था। परिवार का आरोप था कि किसी ने ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या की है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ कृष्णमुरारी शर्मा और थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बारीकी से जांच की। पुलिस ने बताया कि मृतक घटना के दिन पहली बार मजदूरी पर गया था और अपने साथी अरविंद के साथ घर लौटते समय रास्ते में रुका था। दोनों ने रास्ते में एक देशी शराब की दुकान पर भी रुककर शराब पी थी।

पुलिस ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला है और कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। मृतक के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!