fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में ऑटो चालकों से अवैध वसूली करने वाले को पुलिस ने दबोचा, हर ऑटो से लेता था 20 रुपये

चंदौली। पुलिस ने ऑटो चालकों से अवैध रूप से वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी बिछियां गांव निवासी विनय यादव हर ऑटो से 20 रुपये वसूलता था। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

 

8 जुलाई को ऑटो चालक विवेक कुमार ने तहरीर दी थी कि विनय यादव द्वारा प्रति टेम्पो 20 वसूला जा रहा है। तहरीर के आधार पर थाना चंदौली में मुकदमा संख्या 163/2025 धारा 308(5) बीएनएसएस दर्ज किया गया।

 

सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने मझवार रेलवे स्टेशन के सामने सर्विस रोड पर वसूली कर रहे विनय यादव को घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से 490 रुपये नकद बरामद हुए, जो वसूली से संबंधित बताए जा रहे हैं। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ऑटो चालकों को लाइन में लगवाने के नाम पर 20 प्रतिदिन वसूलता था, और जो नहीं देता था, उसे डराता-धमकाता था। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

Back to top button