ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चौकी प्रभारी ने ढूंढकर लौटाया खोया हुआ पर्स, लोगों ने पहल को सराहा

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के रेलवे चौकी प्रभारी हेमंत यादव ने खोया हुआ पर्स ढूंढकर लौटाया। उक्त व्यक्ति ने बाजार में कही अपना पर्स गुम कर दिया था। सूचना के बाद चौकी प्रभारी एक्टिव हुए। उन्होंने प्रयासकर खोया पर्स ढूंढ निकाला और उक्त व्यक्ति को बुलाकर पर्स लौटाया। चौकी इंचार्ज की पहल को लोगों ने सराहा।

 

चौकी प्रभारी हेमंत यादव गश्त कर रहे थे। उसी दौरान गंजी प्रसाद चौराहे के पास सड़क पर पर्स देखा। वे पर्स को चौकी ले आए। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को सूचित किया कि यदि कोई व्यक्ति ढूंढते दिखे तो उसे चौकी पर भेज दिया जाए। जब कोई नहीं पहुंचा तो चौकी प्रभारी ने पर्स खोला। उसमें आधार कार्ड और 2960 रुपये थे। आधार कार्ड परक नाम चंद्रशेखर और पता अमोघपुर लिखा था। पुलिस ने चंद्रशेखर को चौकी पर बुलवाया और पर्स सुपुर्द कर दिया। लोगों ने चौकी प्रभारी की इस पहल को सराहा। चंद्रशेखर ने बताया कि रक्षाबंधन पर राशन लेने के लिए बाजार गए थे और जल्बाजी में उनका पर्स रास्ते में गिर गया था।

Back to top button
error: Content is protected !!