fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रामनवमी के दूसरे दिन चकिया नगर में निकली भव्य शोभायात्रा, बुलडोजर पर विराजमान हनुमान जी रहे आकर्षण का केंद्र

चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया में रामनवमी के दूसरे दिन ठाकुर बाग मंदिर से रथ, डीजे, घोड़े गाड़ी, बुलडोजर के साथ रामरथ शोभायात्रा निकाली गई। इसमें चकिया विधायक कैलाश आचार्य सहित सैकड़ो लोगों ने पूरे नगर की सड़कों पर भ्रमण किया। शोभायात्रा में बुलडोजर पर विराजमान हनुमान जी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।

शोभा यात्रा वार्ड नंबर 6 स्थित ठाकुर बाग मंदिर से प्रारंभ हुई। इसके बाद नगर के निर्भय दास सादुल्लापुर किला रोड गांधी पार्क चौक झंडा मोहम्मदाबाद लालपुर होते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया। जेसीबी मशीन पर बैठे हुए हनुमान सहित राम दरबार लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। शोभा यात्रा में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान भगवा रंग के ध्वजों से पूरा नगर पट गया। जय श्री राम के नारों के साथ डीजे पर धार्मिक गीतों के बीच हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं सहित आम लोग झूमते रहे। इस दौरान नगर में जगह-जगह रथ पर सवार श्री राम सीता लक्ष्मण हनुमान आदि की लोगों द्वारा आरती उतारी गई। स्वेच्छा से नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भीड़ नियंत्रण व यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल चौकी इंचार्ज दिनेश पटेल गिरीश चंद्र राय के नेतृत्व में मौजूद रहे। इस अवसर पर चकिया नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या, बीजेपी मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, कैलाश जायसवाल, अभय सिंह, सुशील पांडेय, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, राजू पाठक, सारांश केसरी, विजय वर्मा, बादल सोनकर, आशु गुप्ता, उमेश चौहान आदि शामिल रहे।

 

Back to top button