
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सिरफिरे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने मिर्जापुर की एक पैरामेडिकल छात्रा पर जबरन शादी का दबाव बनाया था। मना करने पर उसने तमंचे से जान से मारने की धमकी दी और सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ धमकी भरे रील भी पोस्ट करता था।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर तथा क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति 5.0 के तहत यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी इन्द्रजीत धुर्वे पुत्र हंसराज धुर्वे निवासी ग्राम मटियरा, थाना बलुआ को कैनाल पम्प, गंगा नदी बहद गांव बलुआ के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और Vivo कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया।
छात्रा की शिकायत पर हुई कार्रवाई
2 अक्टूबर को मिर्जापुर की एक पैरामेडिकल छात्रा ने थाना बलुआ में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी इन्द्रजीत धुर्वे उस पर शादी का दबाव बनाता है, और मना करने पर गंदे-गंदे मैसेज भेजता, फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर डालता, तथा मोबाइल से परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। इस मामले में मुकदमा संख्या 250/2025, धारा 351(4) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट दर्ज किया गया था।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह छात्रा से एकतरफा प्यार करता था। शादी से इनकार पर गुस्से में उसने धमकी भरे संदेश भेजे और असलहे के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले। आरोपी ने बताया कि यह तमंचा उसने बिहार में किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था।