क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: पीडीडीयू नगर का शातिर अपराधी 6 माह के लिए जिला बदर, पुलिस ने घर पहुंच कर कराई मुनादी

 

चंदौली। जिला अधिकारी चंदौली के आदेश पर शातिर अपराधी ओमप्रकाश गुप्ता निवासी हरिशंकरपुर, थाना मुगलसराय को गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 3(1) के तहत छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने आरोपी के घर पहुंच कर मुनादी कराई और नोटिस पकड़ाया।

आदेशानुसार, आरोपी को जनपद चंदौली की सीमाओं से बाहर रहने के निर्देश दिए गए हैं। यह कार्रवाई सार्वजनिक शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है। शातिर ओमप्रकाश के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने, एससी एसटी, रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। मुगलसराय पुलिस ने नोटिस तामिला कराकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।

इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर चंद्रकेश शर्मा, एसआई सीता राम, एसआई मनोज कुमार तिवारी, एसआई ओम प्रकाश प्रजापति, एसआई अशोक कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, अतुल सिंह, भूपेश, और राकेश यादव शामिल रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!