चंदौली। कानून व्यवस्था की बेहतरी को एसपी डा. अनिल कुमार ने तबादले का चाबुक चलाया है। नौ इंस्पेक्टर और दो उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। तबादले की जद में चार थाना धीना, बबुरी, चकरघट्टा, इलिया के प्रभारी भी आए हैं। जबकि निरीक्षक अपराध शाखा बलुआ जय सिंह को लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया है।
ये रही तबादला सूची
Less than a minute