rail newsचंदौली

चंदौली न्यूज : डीडीयू जंक्शन के पास दो हिस्सों में बंटी नंदन कानन एक्सप्रेस, मची अफरातफरी, कपलिंग टूटने से हुआ हादसा

चंदौली। सोमवार रात आनंद विहार से पुरी जा रही डाउन नंदन कानन एक्सप्रेस पीडीडीयू जंक्शन (पूर्ववर्ती मुगलसराय) के आगे अचानक दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना जंक्शन हट के पास हुई, जब ट्रेन के स्लीपर कोच एस-4 की कपलिंग टूट गई। गनीमत रही कि उस समय ट्रेन की गति धीमी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम 6:25 बजे से तीन घंटे की देरी से पीडीडीयू जंक्शन पहुंची थी और रात 9:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 से गया की ओर रवाना हुई। स्टेशन से करीब छह किलोमीटर दूर अचानक कपलिंग टूटने से इंजन सहित छह कोच करीब 200 मीटर आगे बढ़ गए, जबकि एसी कोच, गार्ड बोगी सहित 15 अन्य डिब्बे पीछे रह गए। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

ट्रेन मैनेजर ने तुरंत चालक को सूचना दी, जिससे ट्रेन को रोका गया और कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक एस.के. सिंह ने बताया कि कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी।

ट्रेन को वापस पीडीडीयू जंक्शन लाया गया, जहां टूटे कोच को काटकर अलग किया गया। मरम्मत कार्य के बाद रात 12:30 बजे ट्रेन को पुनः रवाना कर दिया गया। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!