ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में युवक को बेरहमी से पीटकर किया जख्मी, प्रधान समेत चार पर मुकदमा

चंदौली। रेस्टोरेंट में खाना खाकर निकले युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। मारपीट का आरोप जसौली गांव के प्रधान गुड्डू यादव समेत पांच युवकों पर लगा है। घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

 

मझवार गांव निवासी शुभम पांडेय का आरोप है कि वह रेस्टोरेंट में खाना खाकर निकल रहे थे। उसी दौरान गुड्डू यादव, गोरारी निवासी वैभव सिंह, धूरीकोट आलोक सिंह, गोरारी सौरभ सिंह और फुटिया गांव निवासी अभिषेक सिंह ने उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। उनके ऊपर लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया।

 

उनके साथ मारपीट की गई। उन्हें बेरहमी से पीटा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुभम पांडेय ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले भी इन युवकों ने उसके एक दोस्त के साथ मारपीट की थी।

 

घटना का पूरा वीडियो रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों और वहां मौजूद लोगों के मोबाइल में कैद हो गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!