ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

25 से 31 जुलाई तक मनेगा बिजली महोत्सव, जगह-जगह लगेगी चौपाल, जानिए क्या है योजना का उद्देश्य

चंदौली। शासन के निर्देश पर जिले में बिजली महोत्सव व ऊर्जा दिवस मनाया जाएगा। इसका आयोजन 25 से 31 जुलाई के बीच किया जाएगा। इस दौरान बिजली विभाग की ओर से जगह-जगह चौपाल लगाई जाएगी। साथ ही योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। इसको लेकर मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किया है।

बिजली महोत्सव व ऊर्जा दिवस को सफल बनाने के लिए हर जिले में शासन से एक नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे। इसका आयोजन स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े किसी स्थल पर किया जाएगा। इसमें ऊर्जा विभाग से जुडी़ योजनाएं, जैसे-सौभाग्य, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति, वन नेशन वन ग्रेड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफ टाप आदि योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। लघु फिल्म के जरिए इसके बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाएंगे। साथ ही प्रदर्शनी, पोस्टर, बैनर के जरिए भी योजनाओं की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को बुलाने का निर्देश है। 200 से 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

बेहतर काम करने वाले होंगे सम्मानित
आयोजन के दौरान ईमानदारी के साथ काम करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रकम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करने के साथ ही बेहतर काम करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित करना भी है।

Back to top button
error: Content is protected !!