ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : बारात में डांस करते वक्त गिरकर अधेड़ की हुई मौत, मातम में बदल गईं शादी की खुशियां,  परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम मटियरा (बिशेश्वरपुर) निवासी रमेश यादव (60) की एक शादी समारोह के दौरान डांस करते वक्त अचानक गिरकर मौत हो गई। अप्रत्याशित घटना से लोग हतप्रभ रह गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 

गुरुवार 8 मई की शाम को रमेश यादव बारात में शामिल होकर बूढ़ेपुर गांव गए थे। शाम करीब 7 बजे बारात मटियरा से निकली और बूढ़ेपुर पहुंची। वहां डीजे बजने लगा तो रमेश यादव भी खुशी में झूमने लगे। करीब दो मिनट तक डांस करने के बाद वे अचानक लड़की के दरवाजे पर ही गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग तुरंत उन्हें चाहनियां के संजीवनी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर विनोद यादव ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

रमेश यादव को पहले से शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। वे लंबे समय तक मुंबई में कार्यरत थे और कुछ दिन पहले ही गांव लौटे थे। उनके परिवार में तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटे पढ़ाई कर रहे हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

 

Back to top button
error: Content is protected !!