
चंदौली। कंदवा थाना अंतर्गत पई, कुशी गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति और उसके पालतू कुत्ते की 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक की शिनाख्त 50 वर्षीय पारस बिन्द, निवासी पई, कुशी गांव के रूप में हुई है। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे उस समय हुआ, जब वह अपने पालतू कुत्ते के साथ शौच के लिए गांव से बाहर गए थे।
बताया जा रहा है कि अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े डेढ़गांवा फीडर की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का एक तार पोल से टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था। घना कोहरा होने के कारण जमीन पर पड़े तार को पारस बिन्द और उनका कुत्ता देख नहीं सके और अनजाने में उसके संपर्क में आ गए और जलने लगे।
हाईटेंशन करंट की चपेट में आते ही व्यक्ति और कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

