ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई MBBS की पढ़ाई, तैयार होंगे नए डॉक्टर, सुधरेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

चंदौली। जिले के नौबतपुर स्थित बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो गई है। सोमवार से पठन-पठान के पहले दिन का जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने फीता काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। मेडिकल कालेज में दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कोटे से प्राप्त सभी सीटे भर गई हैं। छात्र-छात्राओं ने अपना दाखिला करा लिया है। छात्रों को पढ़ाई के साथ डॉक्टर की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आज जनपद के लिए बहुत हर्ष का दिन है। जिले में आज से एमबीबीएस की पढ़ाई प्रारंभ हुई है। कालेज में सभी सौ सीट पर दाखिला लेने वाले छात्र शिक्षा पूर्ण कर एक अच्छे डॉक्टर के रूप में निकलेंगे। इससे जनपद का मान बढ़ेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां शिक्षा के लिए बहुत अच्छा माहौल है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया। वहीं मन लगाकर मेहनत के साथ पढ़ाई करने की सीख दी। कार्यक्रम के दौरान IMS, BHU के निदेशक डॉ एसएन शंखवार, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अमित सिंह सहित छात्र-छात्रा एवं कॉलेज के अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!