
Chandauli News: सैयदराजा नगर के वार्ड नंबर 2, शास्त्रीनगर स्थित भतीजा मोड़ के पास शनिवार तड़के एक बेकरी और जनरल स्टोर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
दुकान मनोज चौरसिया की है, जो रात में दुकान बंद कर परिवार के साथ घर के अंदर सोने चले गए थे। सुबह करीब 5 बजे दुकान के स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
दुकान में रखे परफ्यूम, कॉस्मेटिक, बेकरी आइटम, फ्रीजर और अन्य सामान पूरी तरह जल गए। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।
दुकान मालिक मनोज चौरसिया ने बताया कि इसी दुकान से परिवार का भरण-पोषण चलता था, आग लगने से सब कुछ खत्म हो गया है।

