ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चकिया-शहाबगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

  • चंदौली। चकिया और शहाबगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे और ठिकानों से कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की, जिनमें 7 चालू हालत, 2 अधखुली और 1 पूरी तरह से खोली गई बाइक शामिल हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सचिन पुत्र जोखू बियार, निवासी पिपराकला, थाना बबुरी, परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद पुत्र जुम्मन अंसारी निवासी भीषमपुर थाना चकिया, विजय कुमार पुत्र स्व. हरिचरण, निवासी पिपराकला, थाना बबुरी और दीपक कुमार पुत्र दशमी बियार, निवासी पिपरीकला, थाना बबुरी शामिल हैं।  आरोपियों का संगठित गिरोह राजस्थान और चंदौली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करता था। चोरी की गाड़ियों के नंबर प्लेट बदल दिए जाते या हटा दिए जाते और उन्हें परवेज मुशर्रफ के गैराज में छिपाया जाता था। वहां से गाड़ियों को कबाड़ी और अन्य ग्राहकों को बेच दिया जाता था। कुछ गाड़ियों के पार्ट्स को अलग करके अन्य वाहनों में लगाया जाता और बाकी कबाड़ में बेच दिया जाता।

बरामदगी में हीरो पैशन प्रो, स्प्लेंडर, होंडा साइन, सीडी डीलक्स, लूना XL100 सहित कुल 10 मोटरसाइकिल, एक इंजन और अन्य पार्ट्स शामिल हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • अर्जुन सिंह, थानाध्यक्ष चकिया, मय टीम
  • अशोक कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष शहाबगंज, मय टीम

Back to top button
error: Content is protected !!