
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पचखरी गांव में शनिवार की रात चोरों ने भाजपा नेता के घर को निशाना बना डाला। आलमारी का लॉकर तोड़कर 30 हजार रुपये नकद और लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण उड़ा दिए। चोरी की जानकारी सुबह परिवार को हुई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।
पचखरी निवासी जयप्रकाश सिंह — जो बरहनी ब्लॉक के पूर्व मंडल महामंत्री और शक्ति केंद्र प्रभारी हैं — के घर में छठ पूजा की तैयारियां चल रही थीं। परिवार की महिलाएं देर रात तक पूजा-पाठ के बाद सोने चली गईं। इसी बीच चोर बड़े पुत्र के कमरे में दाखिल होकर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखी नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।
सुबह नींद खुलने पर जब परिवार ने कमरे की हालत देखी तो होश उड़ गए। पास के मकान की छत पर आभूषणों के खाली डिब्बे और कुछ सामान बिखरा मिला। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। घटना से परिवार काफी आहत है।

