ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में बड़ा हादसा, स्कूली वाहन पटलने से एक दर्जन बच्चे घायल, मची चीखपुकार

चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में घायल बच्चों को कराया गया भर्ती अस्पताल पहुंचे एसडीएम और सीएमओ, बेहतर इलाज के दिए निर्देश निजी स्कूल की बस में सवार थे दो दर्जन से अधिक विद्यार्थी

  • चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में घायल बच्चों को कराया गया भर्ती
  • अस्पताल पहुंचे एसडीएम और सीएमओ, बेहतर इलाज के दिए निर्देश
  • निजी स्कूल की बस में सवार थे दो दर्जन से अधिक विद्यार्थी

 

चंदौली। बबुरी थाना के गोगहरा कम्हरियां गांव के समीप स्कूली वाहन गड्ढे में पलट गया। इससे वाहन में सवार एक दर्जन छात्र और चालक समेत 13 लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीखपुकार मची रही। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बच्चों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद एसडीएम और सीएमओ भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों को बेहतर ढंग से इलाज करने का निर्देश दिया।

स्कूली बच्चों को लेकर आरबीएस स्कूल का वाहन जा रहा था। गोगहरा कम्हरिया गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। 13 लोग घायल हो गए। इसमें 12 छात्र और बस चालक शामिल है। चालक को सबसे अधिक चोटें आईं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया। बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी भी हरकत में आ गए। एसडीएम व सीएमओ तत्काल अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने घायल बच्चों के इलाज के बाबत जानकारी ली। चिकित्सकों को निर्देश दिया कि बेहतर तरीके से घायल बच्चों का इलाज करें। घटना के बाद चर्चा है कि चालक नशे में था। इस वजह से वाहन बेकाबू होकर पलट गया और बच्चे चोटिल हो गए। इससे परिवहन विभाग और पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। लोगों की मानें तो पुलिस व परिवहन विभाग यातायात माह के दौरान सिर्फ कोरमपूर्ति कर लेता है। इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कोई पुख्ता रणनीति नहीं बनाई जाती है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश गौतम ने कहा कि स्कूली वाहन के कागजात की जांच कराई जाएगी। इसमें यदि कोई कमी मिली तो स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!