
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरिओम वर्मा उर्फ गोलू को पुलिस ने मंगलवार दोपहर रिंग रोड कुरहना के पास से धर दबोचा। उसके पास से एक पिस्टल 0.32 बोर, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
घटना 26-27 जुलाई रात की है, जब मानस नगर कॉलोनी में कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे। उसी दौरान सुनील यादव नामक युवक बाइक से वहां से गुजर रहा था और उसने झगड़ा कर रहे युवकों को समझाने की कोशिश की। इस पर नशे में धुत हरिओम वर्मा ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली सुनील यादव के कंधे को छूती हुई निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बचा।
घटना के संबंध में थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 321/205 धारा 115(2)/352/109(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे पहले पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन मुख्य आरोपी हरिओम फरार चल रहा था।
चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (IPS) की देखरेख में यह कार्रवाई की गई।