
चंदौली। चंदौली पुलिस ने अधिवक्ता कमला यादव की हत्या में वांछित रिटायर्ड दारोगा दंगल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर बरामद की गई है।
प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जगदीश सराय के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दंगल यादव (68 वर्ष), निवासी ग्राम सिरसी थाना चंदौली, जो 18 सितंबर को अपने भाई कमला यादव को गोली मारकर फरार हो गया था, वह जीओ पेट्रोल पंप से बनौली की ओर जाने वाले नहर मार्ग से रिश्तेदारी में जा रहा है।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को नहर किनारे से दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसकी पैंट से एक रिवॉल्वर बरामद हुई, जिस पर REVOLVER 32 MK II FIELD GUN KANPUR-IN.2007 अंकित था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह
- उपनिरीक्षक कन्हैया लाल मौर्य
- उपनिरीक्षक रवीन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी मंडी)
- हेड कांस्टेबल रवि शंकर प्रसाद
- कांस्टेबल बीर बहादुर यादव
- कांस्टेबल सत्यप्रकाश

