Uncategorizedख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज: महात्मा गांधी के आदर्श आज भी प्रेरणादायक, कांग्रेस ने मनाया शहादत दिवस

चंदौली। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से चन्द्रा त्रिपाठी कांग्रेस भवन में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान राष्ट्रपिता के विचारों को याद किया गया। कांग्रेसजनों ने गांधी के विचारों को वर्तमान समय में प्रासंगिक बताया। उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि राष्ट्र आज सत्य और अहिंसा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी शहादत दिवस पर नमन कर रहा है,गाधी के आदर्श स्वदेशी,आत्मनिर्भरता और सांप्रदायिक सौहार्द वर्तमान समय में भारत व विश्व की परिस्थितियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बन चुके हैं।उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।

जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि बापू के बलिदान को याद करते हुए आज का दिन देश शहीद दिवस के रूप में मनाता है। गाधी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांत न केवल भारत बल्कि पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शक है। हम सब इस अवसर पर गाधी के दिखाए गए शान्ति और एकता के मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। मधु राय गंगा प्रसाद कुलदीप वर्मा श्री कांत पाठक प्रेम चंद गुप्ता शमशेर खा रामाधार यादव सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे। संचालन शिवेंद्र मिश्रा ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!