
चंदौली। चहनियां क्षेत्र के सेवढी प्राथमिक विद्यालय में संरक्षण फाउंडेशन और स्पीड संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति किशोरियों को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी सामग्री, तिरंगा तथा किशोरियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर की, जिससे पूरे माहौल में उत्साह का संचार हुआ। संरक्षण फाउंडेशन की निदेशक शिप्रा शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे बड़ा आधार है। प्राथमिक विद्यालय से ही बच्चों की बुनियाद मजबूत होती है और यही से आगे चलकर वे वैज्ञानिक, इंजीनियर और अधिकारी बनते हैं। उन्होंने छात्रों को मेहनत से पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा पढ़ाई के प्रभावी टिप्स भी साझा किए। इसके साथ ही उन्होंने किशोरियों को मासिक धर्म से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी, जिससे वे स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के प्रति सजग हो सकें।
स्पीड संस्था के निदेशक अवधेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हर घर में शिक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना हम सभी की जिम्मेदारी है। यादव ने उपस्थित किशोरियों को न केवल स्वयं स्वस्थ रहने बल्कि दूसरों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त टीम ने लक्ष्मणगढ़ गांव में विद्या पांडेय के नेतृत्व में 120 महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए। साथ ही, उन्हें स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर आत्म प्रकाश पांडेय, हरिहर पाठक, प्रधानाध्यापक बंश लाल, जगजीवन, सुशील कुमार, नईम अहमद, कमरजहा, अरुण, रविंद्र, राकेश समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।