
चंदौली। बिजनौर वन प्रभाग के कौड़िया रेंज से रेस्क्यू किए गए नर गुलदार को अब सुरक्षित प्राकृतिक माहौल मिल गया है। वन विभाग की टीम ने उसे चंद्रप्रभा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में उसके प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी चंद्रप्रभा की देखरेख में गुलदार को सकुशल जंगल में छोड़ा गया, ताकि वह स्वतंत्र और सुरक्षित जीवन जी सके। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुलदार पूरी तरह स्वस्थ है और अभयारण्य के वातावरण में सहज होकर अपना जीवन व्यतीत करेगा। इस पहल से न केवल वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में जैव विविधता को भी मजबूती मिलेगी।