ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली के दो राइस मिलों की जमीन होगी नीलाम, नहीं चुकता किया बकाया

चंदौली। जिले के सकलडीहा क्षेत्र में पीसीएफ (प्राथमिक कृषि साख समिति) का बकाया चुकाने में विफल रहने पर दो राइस मिलों की जमीन नीलाम की जाएगी। तहसील प्रशासन ने इन मिलों की संपत्तियों को कुर्क कर लिया है और नीलामी की तारीख भी तय कर दी है।

 

आलमखातूंपुर स्थित जय माँ दुर्गा गल्ला भंडार पर 47.14 लाख रुपए, जबकि सराय बलुआ स्थित राधे कृष्ण राइस मिल पर 40.98 लाख रुपए की बकाया राशि है। प्रशासन ने कई बार नोटिस और वारंट जारी किए, लेकिन मालिकों ने अब तक भुगतान नहीं किया।

 

एसडीएम अनुपम मिश्रा के निर्देश पर दोनों राइस मिलों की जमीन 16 अप्रैल को नीलाम की जाएगी। प्रशासन की सख्ती के चलते अब अन्य बकाएदारों में भी हलचल मची हुई है। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि राजस्व वसूली को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त है और बकाया चुकाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि बकाएदार समय पर भुगतान करें और सरकारी राजस्व की हानि न हो।

 

Back to top button
error: Content is protected !!