ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चहनियां पीएचसी में बनेगा लेबर रूम, ओटी, सीडीओ ने किया निरीक्षण

चंदौली। मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साई ने शनिवार को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में बनने वाले लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर (ओटी) और मीटिंग हॉल के प्रस्तावित निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके बाबत अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं जरूरी निर्देश दिए।

 

सीडीओ ने कहा कि लेबर रूम, ओटी और मीटिंग हॉल की आवश्यकता को देखते हुए जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित मिले। इसके अलावा सीडीओ ने प्रस्तावित आंगनबाड़ी पोषण एवं प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधूरे भवनों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

 

निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार, एडीओ पंचायत राकेश दीक्षित, वरिष्ठ फार्मासिस्ट मुकेश सिंह, एकाउंटेंट जितेंद्र कुमार, आईएसबी नित्यानंद सिंह के साथ ही कर्मचारी रोशन आरा, राकेश सिंह, प्रिंस सिंह, सत्यम सिंह आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!