
चंदौली। डीडीयू रेलवे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में शुक्रवार की शाम गेट नंबर दो के पास नशे में धुत गदाई आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को लहूलुहान कर बैठे। स्टेशन परिसर में अचानक हुई इस झड़प से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गदाई अक्सर नशे की हालत में सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफार्मों पर घूमते रहते हैं और आए दिन उत्पात मचाते हैं। इसके बावजूद जीआरपी और आरपीएफ की ओर से इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे इनका मनोबल बढ़ा रहता है।
गदाई चोरी की वारदातों में भी शामिल रहते हैं और कई बार ट्रेनों एवं प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान पर हाथ साफ कर चुके हैं। रेलवे सुरक्षा तंत्र की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए लोगों ने मांग की कि इनके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई कर रेलवे परिसर को सुरक्षित बनाया जाए।

