
चंदौली। प्रतिष्ठित दवा कारोबारी रोहिताश पाल हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। हालांकि केस की कड़ियां जमीन विवाद से जुड़ती नजर आ रही हैं। आधा दर्जन संदिग्धों से पूछताछ में पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां लगी हैं। घटना में शामिल लोगों पर शिकंजा करने के लिए पुलिस सुबूत इकट्ठा करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
रोहिताश पाल मर्डर केस में हिरासत में लिए गए लोगों में एक सफेदपोश के करीबी भी शामिल हैं। लिहाजा घटना का सही अनावरण भी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस बगैर किसी दबाव के काम कर रही। सूत्रों की माने तो घटना के पीछे ऐसा सिंडिकेट है जो विवादित जमीनों की खरीद फरोख्त करता है। पुलिस के अधिकारी जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रहे हैं। नगर की फिजा में अभी भी रोहिताश पाल हत्याकांड की चर्चा ही तैर रही है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

