चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: अधिकारियों की संयुक्त टीम ने उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर की छापेमारी

चंदौली।  कृषकों को निर्धारित दर पर उर्वरकों की उपलब्धता व कालाबाजारी रोकने के लिए शासन के निर्देश पर कृषि विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने विभिन्न उर्वरकों के दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने दिव्यांश कृषि सेवा केन्द्र, डेढगांवा द्वारा रेट बोर्ड न लगाए जाने व रजिस्टर को अपडेट न किए जाने व घपरी फर्टिलाइजर द्वारा स्टाक व वितरण रजिस्टर प्रस्तुत न किए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा। जनपद के 26 उर्वरक बिक्री केन्द्रों का निरीक्षण कर कुल 17 नमूने ग्रहित किए गए।

जिला कृषि अधिकारी विनोद यादव ने कहा कि जनपद में रबी फसलों की बुवाई तेजी से चल रही है। किसानों से अनुरोध है कि अपने खेतों में फसल के अनुसार संस्तुति मात्रा में ही उर्वरक का प्रयोग करें और उर्वरक बिक्री केन्द्रों से उर्वरक क्रय करने के उपरान्त कैश मेमो अवश्य ले। बताया कि यूरिया 13792.825 मीट्रिक टन, डीएपी 5280.489, पोटास 383, एनपीके 4119.100 व एसएसपी 6334.925 मीट्रिक टन उपलब्ध है। जनपद में यूरिया और फास्फेटिक उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक क्रय करें।

Back to top button
error: Content is protected !!