ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज: विद्युत कर्मियों को बांटी गई सेफ्टी किट, जान जोखिम में न डालने की अपील

चंदौली। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को धानापुर क्षेत्र के उपकेंद्र पर एक समारोह आयोजित कर सुरक्षा किट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह रहे, जिन्होंने कर्मियों को अपने हाथों से सुरक्षा किट सौंपी।

 

कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि विद्युत कर्मी जोखिम लेकर कार्य करते हैं, लेकिन अब उन्हें बिना पूरी सुरक्षा के पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए सभी कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों का पूरी तरह पालन करें और सतर्कता बरतें।

 

सेफ्टी किट में हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, गलब्ज, अर्थिंग चैन, कैप, एलवी टेस्टर, नाइट वर्दी, टूल किट, सीढ़ी, सेंसर आदि उपकरण शामिल हैं। इन उपकरणों से कर्मियों को विद्युत कार्यों के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी और दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी।

 

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुधीर सिंह ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि विभाग की सबसे बड़ी पूंजी उसके कर्मचारी हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने सभी को कार्य स्थल पर सुरक्षा उपकरणों के नियमित उपयोग की अनिवार्यता पर बल दिया।

 

विद्युत विभाग की अधिकांश जिम्मेदारियां संविदा कर्मियों पर टिकी होती हैं, जिन्हें एक निजी कंपनी के माध्यम से तैनात किया जाता है। इस उपकेंद्र के अंतर्गत आवाजापुर, कमालपुर, धानापुर और रमौली क्षेत्रों में कार्यरत कुल दस विद्युत कर्मियों को यह सेफ्टी किट वितरित की गई।

 

इस अवसर पर अवर अभियंता घनश्याम प्रसाद, दाल चंद, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, रोहित कुमार, सियाराम, राजकुमार, गोविंद मौर्य, शुभम सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अखिलेश कुमार सहित अन्य विद्युतकर्मी भी मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!