खेलचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: JS Public School में अंतरराष्ट्रीय गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, एसपी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

 

चंदौली। कासिमपुर बबुरी स्थित जेएस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ।  शुरुआत वेद मंत्र और शंखनाद से हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि एसपी आदित्य लाग्हे ने ध्वजारोहण और मशाल प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों में शिक्षाविद् डॉ. रंजन राय, यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी जनरल अमित पांडेय और भारतीय टीम के राष्ट्रीय कोच मोहम्मद तौहीर भी मौजूद रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गणेश वंदना, बनारसी डांस, थीम डांस और पिरामिड प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय के संरक्षक डॉ. विद्यभूषण सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 27 टीमों के 280 खिलाड़ी और 70 कोच हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 6 विदेशी टीमें भी शामिल हैं। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह और प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने किया।

खेल मुकाबलों में पहले दिन अंडर-19 वर्ग में जीके सेठी स्कूल चेन्नई ने डीपीएस बेंगलुरु को 15-5 से हराया। अंडर-17 वर्ग में इंडियन स्कूल अलवदी ने यूएई की टीम को मात दी। वहीं अंडर-14 वर्ग में वंदना स्कूल दिल्ली, ओम साधना मदुरई और मेजबान जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर ने अपनी-अपनी जीत दर्ज की। जेएस पब्लिक स्कूल 2022 से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता आ रहा है।

Back to top button