
चंदौली। इलिया थाना अंतर्गत बेन गांव में रविवार को एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कलयुगी मां ने पैदा होते ही नवजात को मरने के लिए फेंक दिया। ग्रामीणों ने दोपहर करीब 12 बजे शव को देखा।
नवजात का शव सत्यप्रकाश जायसवाल और सुनील जायसवाल के घरों के बीच बंद पड़ी गली में पड़ा था। स्थित एक खाली स्थान पर पड़ा मिला।
सूचना मिलते ही इलिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर नवजात शिशु का शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

