fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: पुलिस अधिकारियों को चोरी की सूचना देना पड़ा भारी, परिवार पर कहर बनकर टूटे चौकी प्रभारी

Chandauli News: अलीनगर थाने के ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी का अमानवीय चेहरा सामने आया है। चोरी की सूचना पुलिस कप्तान को देना चौकी प्रभारी को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने आधी रात एक परिवार पर कहर बरपा दिया। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने सूचना देने वाले ग्रामीण को घर में घुसकर पीटा, महिलाओं के साथ गाली-गलौज की और पीड़ित को खींचते हुए चौकी तक ले गए।

घटना अलीनगर क्षेत्र के महादेवपुर गांव की है, जहां शुक्रवार रात ग्रामीणों ने जल निगम पंप हाउस में चोरी करते दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने ताराजीवनपुर चौकी इंचार्ज को सूचना दी, तो उन्होंने सुबह कार्रवाई करने की बात कही। 112 नंबर पुलिस भी टालमटोल करती रही। इसके बाद पड़ोसी गांव करेरा के निवासी विजेंद्र मिश्रा ने सीधे पुलिस अधीक्षक को फोन कर घटना की जानकारी दी।

एसपी की सख्ती के बाद जफरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को हिरासत में ले लिया। लेकिन इसी बात से नाराज चौकी प्रभारी पंकज सिंह रात करीब 1:30 बजे करेरा गांव पहुंचे और एसपी को सूचना देने वाले की तलाश करने लगे। आरोप है कि वे सिपाहियों के साथ विजेंद्र मिश्रा के घर में घुसे और उन्हें बुरी तरह पीटा। विजेंद्र की मां गीता मिश्रा का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उन्हें धक्का दिया और महिलाओं से अभद्रता की।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी और चौकी प्रभारी से विजेंद्र को छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन वे उसे पीटते हुए चौकी ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि चौकी प्रभारी ने पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार के आरोप में जेल भेजने की धमकी भी दी।

घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और पुलिस की छवि पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Back to top button