
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर में बदमाशों ने ट्रक चालक को मारपीट कर 11 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित चालक की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पकड़े गए लुटेरे दुलहीपुर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
प्रतापगढ़ निवासी ट्रक चालक फूलचंद चंधासी कोयला मंडी से कोयला गिराकर शुक्रवार की देर रात वापस पड़ाव की ओर जा रहा था। दुलहीपुर के पास दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और मारपीट कर मोबाइल और पैसे छीन लिए। इसके बाद फरार हो गए। चालक ने दूसरे की मोबाइल से डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेरेबंदी कर दोनों बदमाशों को दो घंटे के अंदर पकड़ लिया। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। बताया जा रहा कि दोनों बदमाश पहले भी इलाके में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

