
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में विगत दिनों हुई युवक राजकुमार की हत्या की पूरी कहानी शराब, शक और सनक पर आधारित है। मुख्य आरोपी राजकुमार का दोस्त अरविंद निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
11 नवंबर को रामकरन निवासी परोरवा ने थाना अलीनगर में तहरीर देते हुए बताया कि 10 नवंबर की रात बड़े लड़के राजकुमार ने छोटे लड़के शिवा से घर जाने और खुद छोड़ी देर बाद आने को कहा। अगले दिन गांव के ही गिरधारी चौहान के खंडहर नुमा कमरे में राजकुमार की लाश मिली। जिसकी सिर कूंच कर हत्या की गई थी। नामजद तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस ने अरविन्द पुत्र रामकुमार निवासी परोरवा को गोधना चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। अरविन्द ने बताया कि घटना वाली रात मैं व राजकुमार डहिया थाना मुगलसराय स्थित शराब की दुकान पर गए और शराब खरीदकर गांव के गिरधारी चौहान के खंडहर नुमा कमरे में जमकर शराब पी। नशे में हो गए तो देखा कि मेरी जेब में रखे 2000 रुपये गायब हैं जो उसी दिन मजदूरी के एवज में मिले थे। तब मैने राजकुमार से कहा कि मेरे रुपये तुमने निकल लिए हैं। राजकुमार ने कहा मैने नहीं लिए हैं। मैं उसकी तलाशी लेने लगा तो वो मुझसे मारपीट करने लगा और मेरे चेहरे पर तथा दाहिने हाथ की उंगली में चोट पहुंचा किया। अरविंद ने पास में पड़ी ईंट उठाई और राजकुमार के सिर पर दे मारा। जिससे उसके सिर में चोट आ गई और वह गिर पड़ा। अरविंद के सिर पर जैसे सनक सवार हो गई उसने सिर पर ईंट से कई बार वार किया। लगा कि अब वह मर चुका है तो अरविंद कमरे से बाहर निकला और घर जाने लगा तब मृतक का छोटा भाई शिवकुमार मिल गया उसने पूछा मेरा भाई राजकुमार कहां है। अरविंद ने झूठ बोला कि वह तो पहले ही चला गया। इसके बाद अरविंद घर पहुंचा और अपने कपड़ों में लगे खून को साफ किया। गांव छोड़ भागने के प्रयास में था लेकिन पुलिस ने धर दबोचा।

