क्राइमचंदौली

चंदौली : युवक की हत्या कर नाले में मिट्टी में दबा दिया शव, दो दिन पहले हुआ था लापता

चंदौली। सदर कोतवाली के लीलापुर गांव के समीप नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक दो दिनों से घर से लापता था। परिजनों में गुरुवार को सदर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। वहीं मृतक की बाइक भी गुरुवार की रात बरामद कर ली। घटनास्थल पर एसपी अंकुर अग्रवाल, एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी रही।

murder

लीलापुर निवासी शैलेंद्र भारती (35) चंदौली नगर में कहीं काम करते थे। बुधवार की शाम ड्यूटी से के निकले, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। मृतक के भाई के अनुसार उन्होंने शैलेंद्र को चंदौली से निकलते देखा था। परिजन रात १२ बजे तक उनके आने के इंतजार करते रहे। कई बार फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। गुरुवार को तलाश की, लेकिन जब कुछ अता-पता नहीं चला तो पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। शुक्रवार की सुबह युवक का शव लीलापुर गांव के सामने नेशनल हाईवे के किनारे बने नाले में मिला। शव को मिट्टी से दबा दिया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शव नाले में मिट्टी के नीचे दबा हुआ था। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!