ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: ट्रेन से अवैध शराब की तस्करी, 1140 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

चंदौली। सैयदराजा पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ट्रेन से गैर-प्रांत ले जाई जा रही 121 पेटी अवैध शराब (देशी/अंग्रेजी/बीयर) की खेप बरामद कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपये बताई जा रही है।

एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने नौबतपुर पुलिया से चेन पुलिंग कर शराब को ट्रेन से उतारा और गैर-प्रांत ले जाने की कोशिश कर रहा था। चेकिंग के दौरान सुबह करीब 4:15 बजे पुलिस ने उसे दबोच लिया।

बरामदगी का विवरण

  • 100 पेटी ब्लू लाइम देशी शराब
  • 04 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब
  • 17 पेटी हेवडर्स 5000 बोल्ड स्ट्रांग बीयर
  • कुल मात्रा: 1140 लीटर
  • एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन

गिरफ्तार तस्कर की पहचान:
रंजीत कुमार यादव पुत्र बृहस्पति यादव, निवासी ग्राम जवड़ा बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सैयदराजा थाने में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!