
चंदौली। जनपद में किसान इस समय सिंचाई संकट से जूझ रहे हैं। कुंडा पंप कैनाल से जुड़े करीब एक दर्जन गांवों कुंडा कला, कुंडा खुर्द, शकूराबाद, मवई सहित कई अन्य क्षेत्रों के किसानों के खेतों तक समय से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे जहां धान की रोपाई प्रभावित हो रही है, वहीं नर्सरी सूखने की कगार पर पहुंच गई है।
किसानों की शिकायत पर मंगलवार को सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव स्वयं कुंडा पंप कैनाल पहुंच गए और वहां उपस्थित एसडीओ सौरभ मालवीय व जेई विनय कुमार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शाम तक तीनों पंप चालू कर पूरी क्षमता से पानी खेतों तक नहीं पहुंचाया गया, तो वे स्वयं किसानों के साथ धरने पर बैठेंगे।
इस पंप कैनाल की क्षमता 22 क्यूसेक की है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते मात्र एक पंप के सहारे खेतों में पानी भेजने की कोशिश की जा रही थी, जिससे कुलावा भी ठीक से नहीं पकड़ पा रहा था। इससे किसानों में नाराजगी व्याप्त है। विधायक की सख्ती के बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वर्तमान में दो पंप चालू हैं और तीसरे पंप की मरम्मत कार्य चल रहा है, जिसे शाम तक शुरू कर दिया जाएगा। तीनों पंपों से पानी चलने के बाद किसानों के खेतों तक पूर्ण क्षमता से सिंचाई सुनिश्चित की जाएगी।
विधायक ने कहा कि किसान, मजदूर और आम जनता समाजवादी पार्टी की ताकत हैं और पार्टी सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी। इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य अयूब खान गुड्ड, पूर्व जिला पंचायत सदस्य औसाफ अहमद, सुदामा यादव, नफीस अहमद, जलालुद्दीन, महेंद्र यादव, महेंद्र पासवान, बेचन मास्टर, लालता प्रजापति, महेश पासवान, मुन्नू चौहान, लालचंद साहनी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।