ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में भीषण सड़क हादसा: बस, ट्रक और अर्टिगा में टक्कर, कई घायल, मची चीखपुकार

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र में कटसिला नहर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार वाहन आपस में भिड़ गए। प्रयागराज महाकुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस एक ट्रक से टकरा गई, जिससे पीछे से आ रहे अन्य वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में कई लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार सवारों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले अनियंत्रित बस ने ट्रक में टक्कर मारी, जिसके बाद एक के बाद एक दो ट्रक और एक अर्टिगा कार भी भिड़ गई। इस हादसे में बस में सवार कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अर्टिगा में सवार यात्रियों की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।

 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया और घायलों को वाहन से बाहर निकालने में मदद की। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!