चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: परिषदीय विद्यालय में बच्चों के सामने ही प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापक भिड़े, जमकर हुई गाली गलौच, बीएसए ने बैठाई जांच

चंदौली। नियामताबाद ब्लॉक के भिसौड़ी गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में गुरुवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बच्चों के सामने ही दोनों में गाली गलौच हुई। मामले की जानकारी मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से स्पष्टीकरण तलब किया है।

प्रधानाध्यापिका सुचिता पांडेय के अनुसार, वह प्रार्थना सभा के लिए छात्रों को एकत्रित कर रही थीं। इसी दौरान विद्यालय में मौजूद सहायक अध्यापक और एक अध्यापिका प्रार्थना सभा एवं राष्ट्रगान के समय आपस में बातचीत कर रहे थे, जिसे उन्होंने अनुचित बताया। आपत्ति जताने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और अपशब्दों का प्रयोग किया गया। सहायक अध्यापक ने उन्हें भद्दी भद्दी गाली दी।

दूसरी ओर, सहायक अध्यापक अविनाश सिंह का कहना है कि वह रोज की तरह कक्षा में छात्रों को पढ़ाई से संबंधित कार्य समझा रहे थे। इसी दौरान प्रधानाध्यापिका ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और बच्चों के सामने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने अनुरोध किया कि छात्रों के सामने इस तरह की भाषा का प्रयोग न किया जाए, लेकिन इसके बावजूद कथित तौर पर अभद्र शब्दों का प्रयोग जारी रहा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि उन्होंने विद्यालय पहुंचकर दोनों पक्षों की बात सुनी है और लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। पूरे मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!