
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव के पास सोमवार को निर्माणाधीन सड़क के लिए गिट्टी लेकर जा रहा ट्रैक्टर बैक करते समय अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त कमलेश यादव, निवासी फुल्ली, थाना सकलडीहा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक सड़क निर्माण कार्य के लिए कोलतार गिट्टी लेकर जा रहा था। इसी दौरान पीछे करते समय ट्रैक्टर का पिछला पहिया फिसल गया, जिससे वाहन असंतुलित हो गया और देखते ही देखते नहर में जा पलटा। अचानक हुए हादसे में चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और चालक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर बलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने ट्रैक्टर को नहर से निकलवाने की कार्रवाई शुरू कराई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

