चंदौली। ब्यास नगर रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी का बैगन तीन पार्ट में बंट गया। इससे हड़कंप मच गया। मालगाड़ी वाराणसी से मुगलसराय जा रही थी। घटना के काफी देर बाद तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।
मालगाड़ी वाराणसी से मुगलसराय की ओर जा रही थी। इसी दौरान ब्यास नगर रेलवे स्टेशन के समीप बैगन तीन पार्ट में बंट गए। इससे अफरातफरी मच गई। लोको पायलट व अन्य स्टाफ ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम व अधिकारियों को दी। काफी देर तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। सूचना के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची थी।