ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, फोटो-वीडियो दिखाकर तोड़ी दूसरी शादी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

चंदौली। जिले के सलेमपुर गांव निवासी प्रदीप चौहान पर जौनपुर की एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि प्रदीप ने वर्ष 2019 में शादी का वादा कर उससे नजदीकियां बढ़ाईं और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब शादी की बात आई तो उसने इनकार कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि प्रदीप से रिश्ते के दौरान उसने कई निजी पलों की तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए थे। जब युवती ने उसके धोखे से तंग आकर जौनपुर निवासी अजय रजक से शादी कर ली, तो प्रदीप ने उसकी दूसरी शादी भी बर्बाद करने की कोशिश की। उसने पीड़िता के पति को आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दिखाए, जिससे पति ने उसे छोड़ दिया और यह शादी भी टूट गई।

 

आरोप है कि प्रदीप ने पीड़िता को एक बार फिर शादी का झांसा देकर अपने गांव सलेमपुर बुलाया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी की मां और भाई ने उसे घर से भगा दिया और अपमानित भी किया।

 

पीड़िता ने डेढ़ावल पुलिस चौकी में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। युवती का कहना है कि वह पिछले एक सप्ताह से कोतवाली के चक्कर काट रही है, परंतु उसे अब तक न्याय नहीं मिला।

 

इस पूरे मामले पर कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि आरोपी द्वारा फोटो और वीडियो वायरल करने का मामला आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। चूंकि प्रदीप और पीड़िता के बीच मुंबई में भी शारीरिक संबंध बने थे, इसलिए वहां की घटना की एफआईआर मुंबई में दर्ज की जाएगी।

 

अब पीड़िता न्याय के लिए पुलिस और प्रशासन से गुहार लगा रही है और आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रही है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!