ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : भांग की दुकान से हो रही थी गांजा की बिक्री, एसडीएम ने की छापेमारी, दो गिरफ्तार

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा मोड़ के पास भांग की दुकान से गांजा की बिक्री हो रही थी। एसडीएम की छापेमारी में दुकान से भारी मात्रा में गांजा की खेप बरामद की गई। वहीं दो लोगों को मौके से पकड़ा गया। छापेमारी से हड़कंप मच गया।

पिछले काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि रेमा भांग की दुकान से अवैध रूप से गांजा की बिक्री की जाती है। इस पर एसडीएम मुगलसराय अनुपम मिश्रा ने शनिवार को छापेमारी की। इस दौरान दुकान से सटे एक बंद कमरे की तलाशी ली गई, जहां कई किलोग्राम गांजा छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद गांजा को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एसडीएम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा मकान मालिक की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है, जिसके खिलाफ भी मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसने में जुट गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!