ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोरों का गिरोह, चोरी के तीन ई-रिक्शा बरामद

चंदौली। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुगलसराय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी आशुतोष के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह की टीम ने चार शातिर चोरों को पकड़ा। उनके पास से चोरी के तीन ई-रिक्शा बरामद किए गए।

 

पुलिस को सूचना मिली कि बहादुरपुर सिवान में चार शातिर चोर ई-रिक्शा के पार्ट्स खोल रहे हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की टोटो के टायर, मोटर रिम, बैटरी आदि खोलते हुए हमीदपुर कोनिया निवासी शाहिद, शोएब अख्तर उर्फ पुतरी, बाबू शेख और मो. इरशाद उर्फ राजा को गिरफ्तार किया।

 

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने दो टोटो पड़ाव क्षेत्र और एक वाराणसी से चुराई थी। वे इन वाहनों के पुर्जे अलग कर बेचने की योजना बना रहे थे ताकि चोरी का पता न चले। एक बैटरी पहले ही कबाड़ी को बेची जा चुकी थी। पुलिस ने मौके से तीन टोटो (एक वाहन संख्या UP 65 MT 2999 सहित), टायर, मोटर रिम, बैटरी और उपकरण (दो रिंच, एक पाना) बरामद किए।

 

थाना मुगलसराय में मामला दर्ज किया गया। इनमें से कुछ अभियुक्तों पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह समेत उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला, हेडकांस्टेबल अतुल सिंह, सुभाष सिंह, गौरव सिंह और का. विवेक यादव शामिल रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!