
चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित अभियुक्त अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर आरोपी को एनएच-02 पर ग्राम बरठी कमरौर ओवरब्रिज के अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अखिलेश यादव पुत्र स्व. सतिराम यादव सैयदराजा थाना के खेदाई नरायनपुर गांव का निवासी है। अखिलेश यादव के विरुद्ध थाना सैयदराजा पर अभियोग संख्या 220/25 धारा 308(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत था। गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
03 अगस्त को वाराणसी के अमराखैराचक कंदवा चितईपुर निवासी ट्रक व्यवसायी रणधीर कुमार ने थाना सैयदराजा में तहरीर दी थी कि वह अपने ट्रकों से वैध रूप से बालू ढुलाई का कार्य करता है। लेकिन तीन माह पूर्व पिंटू यादव और उसका भाई अखिलेश यादव, दोनों निवासी खेदाई नरायनपुर, नौबतपुर आकर उसके ट्रकों को जबरन रोक लिए और 2000 रुपये प्रति ट्रक की रंगदारी मांगने लगे।
व्यवसायी ने बताया कि जब उसने पैसे देने से मना किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। डर के कारण वह कई बार नकद और ऑनलाइन माध्यम से पैसे दे चुका था, लेकिन अब इन आरोपियों की मांग बढ़ती जा रही थी और वह आर्थिक रूप से परेशान हो गया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई की।

